हर्षद कोंडाकामारला: डिज़ाइन से दीवानगी भरे बिजनेस की कोचिंग तक का सफर

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 07:54 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो :  कभी सोचा है एक फैशन डिज़ाइनर, बिजनेस की दुनिया का गुरु भी बन सकता है?  हर्षद कोंडाकामारला की कहानी कुछ ऐसी ही है।  आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक छोटे से गाँव खानकाल में 6 मई 1978 को जन्मे, हर्षद की कहानी किसी प्रेरणादायक फिल्म से कम नहीं।

 

शुरुआती पढ़ाई विद्या गिरी, प्रशांति निलयम, पुट्टपर्थी में हुई, फिर 10वीं और 12वीं वाणी जूनियर कॉलेज (वाग्देवी), मदनपल्ले से।  फैशन का कीड़ा तो बचपन से ही था, इसलिए NIFT हैदराबाद से फैशन डिज़ाइनिंग की डिग्री ली और उस्मानिया यूनिवर्सिटी से BA आर्ट्स किया।

 

हर्षद ने अपने करियर की शुरुआत अलग-अलग फैशन इंस्टीट्यूट में पढ़ा कर की। इसके बाद, कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए डिज़ाइनिंग का काम किया।  विजुअल मर्चेंडाइजिंग और रिटेल डिज़ाइन में भी अपना टैलेंट दिखाया और बड़ी-बड़ी कंपनियों में सीनियर पोजीशन पर काम किया। Shoppers Stop, Pantaloons, Lifestyle, और Khadims जैसे ब्रांड्स के लिए 1998 से 2010 तक काम करके अपनी काबिलियत साबित कर दी।

 

2011 में हर्षद ने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। "कड़पे दुकान" नाम से एक फैशन स्टोर खोला और साथ ही रिटेल डिज़ाइन कंसल्टिंग और बिजनेस कोचिंग भी शुरू कर दिया। लेकिन, किस्मत ने पलटा खाया, कोविड-19 के कारण उन्हें अपना फैशन बिजनेस बंद करना पड़ा। 

 

हार नहीं मानी, और "Wealthy Retailers Hub" नाम से एक नया सफर शुरू किया। पिछले 14 सालों से बिजनेस कोचिंग में एक्टिव हैं। 140 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल बिलियन-डॉलर ब्रांड्स के साथ काम किया है और 10,000+ एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस बढ़ाने में मदद की है। एशिया और यूरोप के कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है और 250+ टॉप CEOs की कम्युनिटी में एक्टिव हैं।  उनकी रणनीतियाँ कई बड़े ब्रांड्स की सफलता का राज़ हैं।

 

 

हर्षद सिर्फ बिजनेस कोच ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक इंसान भी हैं। सिंपल लाइफ जीते हैं और अपने कोचिंग प्रोग्राम्स में आत्मिक शांति और बिजनेस की रणनीतियों का बैलेंस रखते हैं।  उनकी मेहनत और दूरदृष्टि ने उन्हें भारत और एशिया के टॉप बिजनेस कोचेज़ की लिस्ट में शामिल करा दिया है। आज भी नए उद्यमियों को गाइड कर रहे हैं और उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाने में लगे हुए हैं।  एक फैशन डिज़ाइनर से सफल बिजनेस कोच बनने तक का उनका सफर वाकई में कमाल का है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static