गुड़गांव IPS विवादः हरियाणा सरकार ने दी नवदीप सिंह विर्क को क्लीन चिट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2015 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़: गुड़गांव में रेप के एक मामले को लेकर शुरू हुए विवाद में पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क को क्लीन चिट दे दी गई है। पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क और संयुक्त पुलिस आयुक्त रही भारती अरोड़ा आईपीएस अधिकारियों के बीच रेप के एक मामले को लेकर शुरू हुए विवाद की जांच के लिए सरकार ने डीजीपी के.पी. सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी।
के.पी. सिंह अपनी जांच रिपोर्ट डी.जी.पी. यशपाल सिंघल को सौंप चुके हैं। इन दोनों अधिकारियों के विवाद को लेकर गत मंगलवार को जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आ चुकी है और उसके हिसाब से सरकार को जो कार्रवाई करनी थी, वह की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक मामला है और अब निपट चुका है। गौरतलब है कि सरकार ने भारती अरोड़ा को गुड़गांव से हटाकर पंचकूला मुख्यालय में डीआईजी वेलफेयर के पद पर तैनात किया है।