एक साल पहले दिल्ली से चोरी हुई स्कूटी पर मौज उड़ा रहा था अफ्रीकन, गुड़गांव पुलिस ने किया काबू
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:41 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली से एक साल पहले चोरी हुई स्कूटी पर अफ्रीकन सिटीजन मौज उड़ा रहा था। कल रात को गुड़गांव में पुलिस नाके पर जांच के दौरान उसे काबू कर लिया गया। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सिपाही चक्रवर्ती ने बताया कि वह एसपीओ पृथ्वीराज के साथ गश्त पड़ताल पर अंसल यूनिवर्सिटी सेक्टर-55 की तरफ जा रहा थ। जब वह एआईटी चौक सेकटर-56 पर नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस के नजदीक पहुंचे तो एक व्यक्ति नाकाबंदी देखकर सेक्टर-54 की तरफ से आते हुए वापस लौटने लगा। इस पर उन्होंने शक के आधार पर स्कूटी चालक को रुकवाया तो वह स्कूटी को मौके पर ही छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया।
इस पर पुलिस ने उसे स्कूटी के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ पर उसकी पहचान मूल रूप से अफ्रीका के रहने वाले AFUMBOM ERIC के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया और उससे संपर्क किया तो व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम राम प्रवेश है और वह दिल्ली में रहता है। करीब एक साल पहले उसकी स्कूटी दिल्ली के कीर्ती नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।