श्रमिकों को 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण शुरू
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2016 - 03:12 PM (IST)

गुडग़ांव (संजय): केंद्रीय श्रम विभाग की पहल का असर जिले में भी दिखने लगा हैं। जिले के श्रमिकों को 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की योजना पर श्रम विभाग हरकत में आ गया हैं। विभाग द्वारा जहां जिले के अलग-अलग इलाकों में शिविर लगाए जा रहे हैं। वहीं विभाग श्रमिकों की पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दिया हैं।
अधिकारियों की मानें तो श्रमिकों को सस्ता भोजना उपलब्ध कराने की योजना एक माह यानी नवम्बर से शुरू हो जाएगी।ज्ञात हो कि शहर में श्रम विभाग व नगर निगम की संयुक्त पहल द्वारा सस्ते भोजना की योजना शुरू की है। जिसे हरी झंडी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, योजना को हरी झंडी 15 दिन के भीतर मिल जाएगी।
इसको देखते हुए विभाग ने श्रमिकों को पंजीकरण भी शुरू कर दिया है। श्रम विभाग की ओर से भूतेश्वर चौक पर शिविर लगाया जा रहा है। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक श्रमिक पंजीकरण करा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो अभी तक 150 से अधिक श्रमिक अपना पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि 400 से अधिक को आवेदन पत्र विभाग के पास आए हैं। बताया गया कि रविवार को विभाग की ओर से लगाए गए शिविर के जरिए 38 श्रमिकों को पंजीकरण किया गया। वहीं भूतेश्वर चौक पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंस्ट्रक्शन साइट, औद्योगिक सैक्टर, मंडी व अन्य इलाकों में शिविर लगाए जाने की योजना हैं।
बताया जा रहा है कि अभी अंतिम तिथि के समय में बदलाव किया जा सकता है, ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण किया जा सके। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो विभाग का उद्देश्य है कि योजना के शुरू होने से पहले कम से कम 1 हजार श्रमिकों को दायरे में रखा जा सके। बता दें कि हाल में ही दिल्ली में सस्ते भोजन की व्यवस्था शुरू की गई थी माना जा रहा है कि यह योजना उसी की तर्ज पर शुरू की जा रही है।