आत्म निर्भरता के पांचों स्तंबो में हरियाणा अव्वल :सीएम
punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 09:23 PM (IST)

गुडग़ांव (गौरव): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि आत्म निर्भरता के पांचों स्तम्बों में हरियाणा अव्वल है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पांच ट्रिलियन इकोनोमी करने का जो लक्ष्य रखा है, उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में हमने अपने टारगेट तय कर लिए हैं। आत्म निर्भर हरियाणा और आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए हम प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को बढाएंगे। मनोहर लाल वीरवार को गुरूग्राम में एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। सीएम ने कहा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधारे, सिस्टम्स को ठीक करने, डमोग्राफी और निवेश आकर्षित करने सहित पांच स्तंब आत्म निर्भरता के लिए निर्धारित किए हुए हैं। इनमें हरियाणा अर्थव्यवस्था के मामले में देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी बेहत्तर स्थिति में है। यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है जबकि दिल्ली प्रदेश की आय अच्छी है, लेकिन उन्होंने फ्री बांटना शुरू करके अपनी अर्थव्यवस्था को खराब कर लिया है। इसके विपरित हरियाणा में हम अपने नागरिको को जिम्मेदार बना रहे हैं। इसके लिए परिवार पहचान पत्र के तहत हर परिवार की फैमिली आईडी बनाई जा रही है, जिसके आधार पर एक लाख रूप्ए वार्षिक आय वाले परिवारों की पहचान करके उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनकी आमदनी बढाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे गरीबी के कुचक्र से बाहर निकल पाएं।
90 हजार परिवार मेलों में आए
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन चिन्हित डेढ लाख गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों में आमंत्रित किया गया था। इनमें से लगभग 90 हजार परिवार इन मेलों में आए। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाएं समझाते हुए उनमें से अपने उपयुक्त योजना का चयन करने और उस अनुरूप बैंक से ऋण की सुविधा दिलवाई गई।
गरीब परिवारों को रोजगार में प्राथमिकता
उद्यमियों को भी चाहिए कि वे अपनी ईकाई में पहले एक लाख रूपए वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों को रोजगार में प्राथमिकता दें। एफआरबीएम में कोविड के चलते सभी राज्यों को 5 प्रतिशत तक ऋण लेने की छूट ली गई थी परंतु हरियाणा ने इसमें 2.9 प्रतिशत ही रखा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है और पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। पिछले सात वर्षों में प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार हुआ है। इनमें विशेषकर सडक़ों का सुधार उल्लेखनीय है क्योंकि हम मानते हैं कि हमारी सडक़ें अच्छी होंगी तो हमारे प्रदेश की इकोनोमी भी अच्छी रहेगी।