कार से आए पांच दर्जन बदमाशों ने घर में की तोड़फोड़, गोली चलाने का भी आरोप

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:45 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रूखनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर पर करीब पांच दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि कार से आए इन बदमाशों ने न केवल मकान की खिड़कियां दरवाजे तोड़ दिए बल्कि दीवारें तक गिरा दी। आरोप यह भी है कि इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की है। सूचना मिलते ही फर्रूखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं, फर्रूखनगर थाना प्रभारी की मानें तो मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है। दो पक्षों में झगड़ा जरूर हुआ है, लेकिन फायरिंग नहीं हुई है। मामले में शिकायत मिल गई है। जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को जांच के लिए थाने बुलाया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी के मुताबिक, चांद नगर रोड पर बाहरली बस्ती के लोगों ने बताया कि कल देर शाम को वह अपने घर पर मौजूद थे। इस दौरान करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर 50 से 60 लोग आए। आरोप है कि आते ही इन लोगों ने गाली गलौज करने के साथ ही उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और उनके मकान पर हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान मकान की दीवारें गिराने के साथ ही खिड़की दरवाजे भी तोड़ दिए। लोगों ने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें चार से पांच फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दी। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस क्षेत्र में करीब 250 लोग रहते हैं जिनमें डर व्याप्त है।

 

उन्होंने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर यहां रहने वाली मीना देवी सहित कुछ अन्य महिलाओं ने फर्रूखनगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस शिकायत के बाद ही उन पर यह हमला हुआ है ताकि डर के मारे वह अपनी शिकायत वापस ले लें। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यह स्पष्ट है कि मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static