ट्रक से टकराया हाईवा, हादसे में कंडक्टर के कटे दोनों पैर कटे

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 07:52 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव नाहारिका के समीप समाने चल रहे एक ट्रक में पीछे से हाईवा ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें हाईवा ट्रक का केबिन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भर्ती किया गया ,जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

 

जहां घायल होने के कारण कंडक्टर के दोनों पैर कट गए, वहीं ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस में कंडक्टर के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अल्ताफ निवासी सहसौला पट्टी भूतलाका ने बताया कि उसका भाई शमशाद, रमजान की हाईवा ट्रक पर बतौर कंडक्टर कार्य करता था।

 

गत 11 मई को रमजान नागल जोन से खनिज सामग्री भरकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए सोहना की तरफ जा रहा था। भाई शमशाद साइड में बैठा हुआ था। जब उनकी गाड़ी नाहारिका के समीप पहुंची तो सामने चल रहे एक ट्रक ट्रक ड्राइवर में अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर के दौरान हाईवा ट्रक गाड़ी में घुस गया, जिससे आगे से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

 

 

कंडक्टर के कटे पैर, ड्राइवर की हालत गंभीर 

शिकायतकर्ता ने बताया कि हादसे के दौरान दोनों ट्रक में फंस गए,जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। दोनों को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भर्ती किया गया ,जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह रेफर कर दिया। शमशाद के पैर पूरी तरह से घायल हो चुके थे। जिन्हें काटना पड़ा। वहीं रमजान को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक के नंबर मिले चुके है, जिनके आधार पर ट्रक ड्राइवर की पहचान की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static