कैंटर का निकला टायर, पीछे से आ रहा टेम्पाे टकराया, ड्राइवर फंसा
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 03:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर से दिल्ली की तरफ जा रहे एक कैंटर का अचानक टायर निकल गया। ऐसे में कैंटर तुरंत ही बीच सड़क पर रुक गया। इसी दौरान पीछे से आ रहा लोडिंग टेम्पो इस कैंटर की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर इसमें फंस गया। इसी दौरान पास से ही गुजर रहे वाहन चालक मदद के लिए आ गए और कड़े प्रयास के बाद फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, एक कैंटर मानेसर की तरफ से दिल्ली जा रहा था। जब यह कैंटर 32 माइल स्टोन से आगे निकला तो अचानक इसका पिछला टायर निकल गया। इसके कारण कैंटर अचानक सड़क पर एक तरफ गिर गया और बीच एक्सप्रेसवे पर ही रुक गया। इसी दौरान पीछे से आ रहा लोडिंग टेंपो का ड्राइवर अपने टेम्पो को रोक नहीं पाया और इस कैंटर में जा घुसा। गनीमत यह रही कि इसमें ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन टेम्पो के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण वह इस टेम्पो में फंस गया। यह घटना देखकर लोग भी मौके पर रुक गए और ड्राइवर की मदद करने लगे। घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।