सीएम विंडों की शिकायत पर मकान ध्वस्त

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 08:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीटीपी दस्तें द्वारा बिलासपुर थाना क्षेत्र अर्न्तगत बोहराकला में सीएम विंडो की शिकायत पर डेढ एकड में निर्मित एक अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया। जिसमें 35 लेबर रूम व 2 दुकानों को भी जेसीबी से जमीदोंज कर दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में बिलासपुर थाना क्षेत्र के पुलिस जवान भी मौजूद रहे।

 

अधिकारियों की मानें तो अनधिकृत निर्माण जिसका क्षेत्रफल डेढ एकड के करीब है। इसमें 35 लेबर रूम व 2 दुकानें तोड़ दी गईं। अनाधिकृत रूप से बनाए गए इन दुकानों की कोई अनुमति नही ली गई थी। जिसे विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे अवैध निर्माणा माना गया। मामले पर कार्रवाई करते हुए डीटीपी दस्तें की टीम ने इसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। ज्ञात हो कि डीटीपी टीम द्वारा लगातार की जहा रही कार्रवाई के बावजूद अवैध निमार्णो पर रोक बेअसर साबित हो रही है। इसी को देखते हुए विभाग की ओर से समय समय पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर मनीष यादव डीटीपी, अमित जे.ई., रोहन एफ.टी व ऑफिस स्टाफ मौजूद रहा। दिनेश सिंह, एटीपी, डीटीपी प्रवर्तन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static