बिजनेसमैन सुनील राव के जीवन से मिलती है प्रेरणा, पढ़ें उनकी सफलता की कहानी

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 10:13 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो: . सुनील राव 3 से ज्यादा बिजनेसेस के संस्थापक हैं. बहुत कम उम्र में इन्होंने एक ऊंचा मकाम हासिल किया है. यह युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. इन्होंने अपने विनम्र भाव और दानी स्वभाव से लोगों का मन जीता हैआज के समय में सुनील राव एक सफल बिजनेसमैन क  साथ-साथ सोशल वर्कर, प्रोड्यूसर, पॉलिटिशन के रूप में अपना जीवन जी रहे हैं.

रेवा फाउंडेशन- एक नई पहल

बता दें कि सुनील राव ने एनजीओ रेवा फाउंडेशन (NGO- Reva Foundation) की स्थापना की है, जिसमें वे जरूरतमंद वर्गों की मदद कर रहे हैं. रेवा फाउंडेशन द्वारा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले छात्रों को हर महीने किताबें और यूनिफार्म दी जाती हैं. इसके अलावा यह एनजीओ सर्दियों में कुत्तों के लिए शेल्टर्स भी क्रिएट करता है. रेवा फाउंडेशन नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप और आई चेकअप कैंप का आयोजन करता है.

कोरोनावायरस की दोनों लहरों के दौरान की मदद

जैसे की हम सब जानते हैं कोरोनावायरस पिछले 2 वर्षों से कई अरब लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. ऐसे कठिन समय में सुनील राव ने ना केवल लोगों की मदद की है बल्कि अस्पतालों के लिए 10 से ज्यादा मुफ्त एंबुलेंस के साथ मदद भी की है. जब कोरोनावायरस की पहली  लहर आई थी तब रेवा संस्थान में 50 दिनों के लिए 1000 पेटी खाने का वितरण भी किया था. वहीं जब महामारी की दूसरी लहर आई तो ऑक्सीजन देने के साथ-साथ पांच ऑटो एम्बुलेंस प्रदान की और 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 50 से ज्यादा मुफ्त सिलेंडर वितरित किए. इससे अलग गरीबों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मुफ्त 10 से ज्यादा बेड का बंदोबस्त भी किया.

सुनील राव ने की कई बिजनेस वेंचर्स की स्थापना

सुनील राव एक एक्सेप्शनल बिजनेस टाइकून है जो अब तक कई बिजनेस वेंचर्स की स्थापना कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने रेवा राव प्रोडक्शन प्रोइवेट लिमिटेड (REVA RAO PRODUCTIONS PVT. LTD) की स्थापना की, जिसमें 100 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोस, शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज, एडी फिल्म आदि का निर्माण कर अपनी प्रतिष्ठा साबित की है. इसके बाद इन्होंने इंपोर्ट एक्सपोर्ट कंपनी तवीषा ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड (TVISHA OVERSEAS PVT. LTD) से अपनी जर्नी को आगे बढ़ाया. फिलहाल सुनील राव दोनों कंपनियों के लिए डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं.

पॉलिटिकल अचीवमेंट्स 

सुनील राव हमारे देश का समर्थन करने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भाजपा के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसान मोर्चा और भाजपा भारत के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में भी काम किया है. वर्तमान में सुनील राव को भाजपा हरियाणा के राज्य संयोजक, कला और संस्कृति के रूप में नियुक्त किया गया है. सुनील राव का जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो हमें यह सीख देता है कि हम जो चाहते हैं अपने दम पर हासिल कर सकते हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static