मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई, निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले दो विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 08:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला गुरुग्राम में कृषि विभाग व मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान दो खाद विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचने का मामला सामने आया। इस पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।


कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स गोयल खाद बीज भंडार, पलवल रोड, सोहना तथा मैसर्स यादव बीज भंडार, बिरहैड़ा मोड़, फरूखनगर के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि दोनों विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेच रहे थे। इस पर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, परंतु उनके जवाब असंतोषजनक पाए जाने के कारण उनके लाइसेंस, मैसर्स गोयल खाद बीज भंडार (लाइसेंस संख्या LIC/050005020, जारी तिथि 24.11.2020) तथा मैसर्स यादव बीज भंडार (लाइसेंस संख्या LIC/GGN/R050000635, जारी तिथि 13.09.2023) को तत्काल प्रभाव से बरखास्त कर दिया गया है।

 

डॉ अनिल ने बताया कि दोनों विक्रेताओं के स्टॉक में उपलब्ध खाद को कृषि विभाग की देखरेख में किसानों को निर्धारित दरों पर ही बेचा जाएगा, ताकि सीजन में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि कोई भी थोक विक्रेता अब इन दोनों दुकानों को खाद की आपूर्ति नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। खाद, बीज और अन्य कृषि इनपुट्स की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static