सोहना में डीएपी खाद की कालाबाजारी पर 2 विभागों का छापा, बड़ी गड़बड़ी मिली

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 02:55 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : किसानों की शिकायत पर डीएपी खाद की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार देर शाम सोहना में पलवल रोड स्थित गोयल खाद बीज भंडार पर संयुक्त छापेमारी की। जांच के दौरान टीम को दुकान पर स्टॉक से अधिक डीएपी खाद और एक्सपायर कीटनाशक दवाइयां मिलीं।

अधिकारियों के अनुसार, दुकान पर 1350 रुपये कीमत वाली डीएपी खाद को 1800 रुपये में बेचा जा रहा था। साथ ही, खाद को भंडार पर रखने की बजाय करीब एक किलोमीटर दूर अवैध गोदाम में छिपाकर रखा गया था। मौके पर कृषि विभाग, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और स्थानीय सीआईडी अधिकारियों ने गोदाम व दुकान की बारीकी से जांच की और रिकॉर्ड खंगाले।

PunjabKesari

छापेमारी के दौरान भारी अनियमितताएं सामने आने पर टीम ने भंडार पर डीएपी खाद की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि क्षेत्र में अन्य खाद-बीज भंडारों की भी जांच की जाएगी ताकि किसानों को कालाबाजारी से बचाया जा सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static