132 करोड़ से मानेसर निगम क्षेत्र का होगा कायाकल्प, 37 विकास कार्यों को मंजूरी मिली
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 07:41 PM (IST)
गुड़गांव, ब्यूरो): नगर निगम मानेसर में वित्त एवं संविदा कमेटी ने निगम क्षेत्र में 132 करोड़ के विकास कार्यो को स्वीकृति दी है। डिप्टी मेयर रीमा दीपक चौहान ने कहा कि इससे न केवल विकास कार्यो को गति मिलेगी, बल्कि इससे मानेसर निगम क्षेत्र का कायाकल्प भी होगा। कमेटी में कुल 37 विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।
इसके तहत वार्ड-4 के गांव वजीरपुर में पानी सप्लाई की लाइन, वजीरपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स, नाले का निर्माण, वार्ड-7 के गांव ढ़ाणा व बांसकुशला में आंतरिक गलियों का निर्माण, वार्ड-1 में परीना सोसाइटी से गढ़ी के पीएचसी सेंटर तक कंक्रीट ब्लॉक से रोड का निर्माण, वार्ड-12 में पानी और सीवर की लाइनें डालने, सिकंदरपुर बढ़ा में नाले का निर्माण, वार्ड-10 में सीवर, पानी और गलियों के निर्माण, वार्ड-11 में सीवर, पानी की लाइनें और गलियों का निर्माण, वार्ड-16 में टाइल्स और नाले का निर्माण के साथ नौरंगपुर में रेवेन्यू रास्ते का निर्माण, नखड़ौला में गलियों में टाइल्स लगाने, सीवर और पानी की लाइन बिछाने, निगम क्षेत्र में 5 हजार सोलर स्ट्रीट लगाने, बांसहरिया में 600 एमएम सीवर लाइन बिछाने, गढ़ी में पीएचसी से श्मशान घाट तक रास्ते का निर्माण, रामपुरा में हरबाला की ढ़ाणी आरसीसी रोड़, नाले और स्ट्रीट लाइटें लगवाने, निगम क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालयों के एक साल तक रख-रखाव के लिए स्वीकृति, खोह में यूजीटी, नाहरपुर में यूजीटी बूस्टिंग स्टेशन, पंप हाउस और अन्य सिविल के कार्य आदि सहित अन्य गांवों में विकास कार्य शामिल है।
लेजर वैली की तर्ज पर मानेसर में लक व्यू पार्क बनाया जाएगा। डिप्टी मेयर ने कहा कि विकास कार्यो के पूरा होने के बाद नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। मेयर टीम और सभी पार्षद मिलकर मानेसर नगर निगम को इंदौर की तर्ज पर ग्रीन, क्लीन और विकसित निगम बनाने को संकल्पित है।