नीरज यादव के समर्थन में मानेसर गांव खुद बन गया उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 08:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  मानेसर नगर निगम के पहली बार होने जा रहे नगर निगम चुनाव को लेकर आज मानेसर के बाबा भीष्म दास मंदिर में पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में जहां ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज यादव को अपना समर्थन दिया है तो वहीं नीरज यादव ने भी पंचायत में मानेसर क्षेत्र के विकास की प्रतिज्ञा की है। मानेसर के लोगों का कहना है कि नीरज यादव से उन्हें काफी लगाव है और वह हमारा लाडला है,

 

वहीं, कांग्रेस की सीट से मेयर पद के प्रत्याशी नीरज यादव ने भी साफ कर दिया कि वह मानेसर क्षेत्र की जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे। मानेसर के लोगों की जो भी समस्याएं चली आ रही हैं उन सभी समस्याओं को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव वह नहीं बल्कि मानेसर क्षेत्र की जनता लड रही है और मानेसर की जनता की चुनाव जीतकर मेयर बनेगी।

 

वहीं, मानेसर के लोगों की मानें तो इस बार इतिहास रचा जाएगा। मानेसर नगर निगम के पहले मेयर के रूप में युवा साथी नीरज यादव ही मेयर बनेंगे। वहीं, कुछ ग्रामीण ऐसे भी आए जिन्होंने एक विशेष राजनीतिक दल को वोट न देने का प्रण लिया था। आज की पंचायत के बाद उन ग्रामीणों ने अपना प्रण तोडकर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज यादव को ही वोट करने की बात कही।

 

पंचायत में पहुंचे के सभी पंच सरपच नंबरदार और मानेसर की सरदारी ने कहा कि मानेसर क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी एकजुट हैं। हर प्रत्याशी अपने-अपने लिए मेहनत कर रहा है, लेकिन मानेसर गांव ने यह निर्णय लिया है कि वह गांव के ही युवा साथी नीरज यादव के साथ हैं।

 

फिलहाल मानेसर के निवासियों ने साफ कर दिया है कि वह नीरज यादव को अपना समर्थन दे चुके हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने नीरज यादव को पगडी बांधकर सम्मानित करने के साथ ही घोडी पर बैठाकर उनके कार्यालय तक ले गए। वहीं, ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वह नीरज यादव को समर्थन देने के लिए आसपास के गांवों में पीले चावल के साथ निमंत्रण भी भेजेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static