सीबीएसई की ओर से प्राचार्यों की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मंथन

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अधिकारी शेखर चंद्रा ने की। इस बैठक में गुरुग्राम क्षेत्र से करीब 200 प्राचार्यों ने शिरकत की। गुरुग्राम क्षेत्र की सीबीएसई समूह-ए नगर संयोजक व डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 की प्राचार्या अपर्णा ऐरी तथा सीबीएसई समूह-बी की नगर संयोजक व केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य नीलिमा कामराह के नेतृत्व में यह बैठक हुई।

 

 

इस बैठक में छात्रों के प्रवेश संबंधी नीतियों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। शेखर चंद्रा ने प्राचार्यों को सीबीएसई के नवीन दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्हें विद्यालयों में नवाचार एवं समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे प्राचार्यों ने भी अपने विचार सांझा किया और शैक्षणिक चुनौतियों पर चर्चा की। बैठक का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य प्रणालियों को अपनाना एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रभावी रणनीतियां विकसित करना रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static