Nuh Crime: ईद पर नमाजियों ने भारतीय झंडे का किया अपमान, पुलिस ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:52 PM (IST)

डेस्कः नूंह जिले के गांव घासेड़ा में ईदगाह में जुलूस के दौरान लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया। इसके अलावा तिरंगे का अपमान किया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और लोगों की पहचान कर झंडे के अपमान के मामले में नूंह सदर थाना पुलिस ने नमाजियों पर एफआईआर दर्ज की है।

बता दें घासेड़ा गांव में ईदगाह के बाहर ईद की नमाज अदा करने से पहले कुछ लोग इकट्‌ठे हुए थे। उनके हाथों में फिलिस्तीन झंडे के साथ तख्तियां भी थीं, जिन पर लिखा था कि सभी फिलिस्तीन के लिए दुआ करें। इसके साथ उन्होंने बाजू पर काली पट्‌टी बांध रखी थी। वहीं, इंटेलीजेंस प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान कर इनकी कुंडली खंगाल रही है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट चंडीगढ़ तलब की गई है।
 
इस मामले में नूंह हेडक्वार्टर DSP हरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव घासेड़ा में ईद के अवसर पर कुछ शरारती तत्वों ने जुलूस निकाला था, जिसमें कुछ युवकों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक युवक की पहचान हुई है। अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static