मेघा जैन ने ऐसे खड़ा किया सुपर फूड्स का करोड़ों का साम्राज्य
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:32 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): कहते हैं, जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए बड़ा सोचने की जरूरत होती है। अब जयपुर की मेघा जैन को ही देख लीजिए। अपनी शादी में मेहमानों को देने के लिए गिफ्ट ढूंढ रही थीं और गिफ्ट की जगह एक ऐसा आइडिया ढूंढ लिया जिसने उन्हें करोड़ों का मालिक बना दिया।
मेघा जैन की कहानी की शुरुआत होती है 2013 में। मेघा खुद की शादी में मेहमानों को गिफ्ट देने के लिए कुछ हटकर तलाश रही थीं। इसी दौरान उन्हें डिहाइड्रेटेड फलों और सुपरफूड्स का आइडिया आया। लेकिन जब इनकी कीमत देखी, तो लगा, इतना महंगा क्यों? बस, यहीं से उनके अंदर एक बिजनेस वुमन ने जन्म लिया। उन्होंने शुरुआत की थाईलैंड से क्रैनबेरी और ब्लूबेरी मंगाकर। धीरे-धीरे चिया सीड्स, क्विनोआ, गोजी बेरीज़ और ब्राजील नट्स जैसे सुपरफूड्स भी अपने प्रोडक्ट्स में शामिल कर लिए। देखते ही देखते उनका ब्रांड Kenny Delights सुपरफूड्स का सबसे भरोसेमंद नाम बन गया।
बड़े-बड़े ब्रांड्स भी बने फैन
आज ITC और Himalaya जैसे बड़े ब्रांड्स Kenny Delights के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। Brazil Nuts, Macadamia Nuts, Pecans और Vegetable Chips की पूरे भारत में सप्लाई। Kenny delights डिहाइड्रेटेड फलों और हेल्दी स्नैक्स की सबसे बड़ी होलसेलर बन चुकी हैं। उनके ब्रांड ने हेल्थ-कॉन्शियस लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।
कोरोना में बिजनेस ने पकड़ी रफ्तार
कोरोना के दौरान जब हर कोई हेल्थ को लेकर सतर्क हुआ, तो Kenny Delights की डिमांड आसमान छू गई। लोग हेल्दी खाने पर जोर देने लगे और मेघा के प्रोडक्ट्स ने इस मौके को जबरदस्त तरीके से भुनाया। अब मेघा एक हाई-टेक फैक्ट्री खोलने की तैयारी में हैं, जिसमें हेल्दी प्रोडक्ट्स की नई रेंज आएगी। इसके लिए 2,500 मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज तैयार करने की योजना है, जिससे की, पूरे देश में हेल्दी फूड्स का नया ट्रेंड सेट कर सकें।
मेघा के इस आइडिया ने लोगों के लिए बड़ी सीख है। यदि कोई किसी वस्तु को लेकर संवेदनशील रहता है तो, रोजमर्रा की चीजों से भी वह बड़ा आइडिया निकल सकता है। समझ, मेहनत और लगन से हर मुश्किल का हल निकलता है और बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। आगे जब कभी आप आप हेल्दी स्नैक्स या सुपरफूड्स खरीदें, तो ध्यान रखें कि मेघा जैन की सोच और मेहनत से बड़ा काम संभव हो सकता है।