150 से अधिक अनधिकृत झुग्गियां घ्वस्त

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 07:47 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): सोमवार को सेक्टर-29 में अतिक्रमण के खिलाफ जीएमडीए व एचएसवीपी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान भीषण तोडफोड की गई। इस दौरान अवैध रूप से 150 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। तोडफोड के दौरान बडी संख्या में डीटीपी स्टाफ सहित 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

ज्ञात हो कि डीटीपी जीएमडीए सह अतिक्रमण के लिए नोडल अधिकारी ने हाल ही में लेजर वैली पार्क का दौरा किया था। उनके द्वारा अतिक्रमण कारियों को चेतावनी जारी की गई थी। सोमवार को इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हे घ्वस्त कर दिया गया। सेक्टर-29 में अतिक्रमण व सभी अनधिकृत संस्थाओं व संरचनाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

 

डीटीपीआरएस बाथ ने साइटों का दौरा करने के इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार को इस पर संज्ञान लेते हुए डीटीपी जीएमडीए आर.एस. बाठ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नोडल अधिकारी (गुरुग्राम) व डीटीपी जीएमडीए आरएस बठ, एटीपी सतेंद्र आर्य व एटीपी मांगेराम, जेई आशीष त्यागी व सहायक पंकज जांगड़ा, जीएमडीए यूईडी डिवीजन अमन पटवारी, जीएमडीए मोबिलिटी डिवीजन जेई अनमोल के नेतृत्व में 2 टोइंग मशीन व चालान के लिए 2 ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

इसके अलावा एचएसवीपी टीम जेई अमनदीप, ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीई संदीप सिंह, प्रवर्तन दयानंद, राजकुमार, सतपाल, राजेंद्र व रामनिवास 2 जेसीबी सहित मौके पर 50 पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके बाद टीम सेक्टर- 29 एक बूथ मार्केट में पहुंची। जो सार्वजनिक स्थान को अपने निजी क्षेत्र के रूप में उपयोग कर रहे थे। उनके पास आवंटित दुकानों के क्षेत्र से पांच गुना अधिक क्षेत्र था। लगभग तीन अवैध दुकानें व सभी सार्वजनिक क्षेत्र को साफ कर दिया गया। कैफे के रूप में इस्तेमाल की जा रही 2 अस्थायी इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, आगंतुकों के लिए पार्किंग के लिए आवंटित स्थान पर खड़ी बसों की अवैध पार्किंग को भी हटा दिया गया है। इस दौरान  बसों व अन्य भारी वाहनों के चालान भी काटे गए हैं।

 

वर्जन-

'' पार्किंग क्षेत्र के भीतर विकसित गैरेजों को भी ध्वस्त कर दिया गया है। सभी उल्लंघनकर्ताओं को निर्देश है कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा एफआईआर दर्ज की जाएगी। क्योकि सेक्टर-29 गुरुग्राम के केंद्रीय स्थल है। क्योकि लेजर वैली पार्क शहर के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। आरएस बाठ, डीटीपी जीएमडीए गुडगांव


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static