गुड़गांव में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा झुग्गियां हुई राख

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 08:32 AM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी):  बसई फ्लाईओवर के पास आज सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर दूर तक देखी गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में फिलहाल किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन यहां रखा सारा सामान व कपड़ा जलकर राख हो गया। आग किस कारण से लगी इसका अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दमकल अधिकारी जन नारायण  की मानें तो यहां करीब 200 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थी। इसमेंं ज्यादातर झुग्गियों में लोग कपड़े की दुकान करते थे। बताया जा रहा है कि आज तड़के सुबह इसमें अचानक आग लग गई। कपड़ा होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी और इसने भयंकर रूप ले लिया। पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-37 सहित, सेक्टर-29, भीम नगर, उद्योग विहार व आसपास के दमकल केंद्रों से दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

 

फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना में यहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static