नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी के साथ झूमे युवा
punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2015 - 11:54 AM (IST)

गुड़गांव (प्रवीन): शहर के सैक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राऊंड में गत सायं लाइव शो का आयोजन किया। इस शो में गायिका नेहा कक्कड़, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी व मेहर मलिक ने संगीत व नृत्य से भरपूर प्रस्तुति दी। शो के दौरान आरजे नावेद उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। एक कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम से पहले पत्रकार वार्ता में अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपनी आने वाली फिल्मों के संबंध में बातचीत भी की। प्रबंध निदेशक अमित लखनपाल, कंपनी डायरेक्टर अंकुश मेहता भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि गुड़गांव में उनका यह पहला शो रहा और दूसरा शो मुंबई में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत मेहर मलिक के नृत्य से शुरू हुई। उसके बाद अभिनेत्री सनी लियोनी ने उपस्थित युवाओं को अपने डांस से मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायिका नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज के जादू से युवाओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। नेहा कक्कड़ ने अपने फिल्मी गानों को गाते हुए डांस भी किया।