सैनी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, हरियाणा में देर रात 7596 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी...Group D का Result हुआ जारी
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:36 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से ग्रुप-D के रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार देर रात ग्रुप-डी के 7596 पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि ग्रुप-डी की अक्टूबर 2023 में परीक्षा हुई थी। बीते वर्ष अक्टूबर से ही अभ्यर्थी लगातार परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे।
HSSC की तरफ से परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया जा रहा था। मंगलवार को भी प्रदेशभर के कई जिलों से पहुंचे आवेदकों से आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह से मुलाकात करके परिणाम घोषित करने की मांग की थी, तब चेयरमैन ने जल्द परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था।
CM नायब सिंह सैनी ने भी ग्रुप-डी का परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था। साथ ही वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) वर्ग के लिए कुल 1,209 पद भी आरक्षित करने की बात कही थी। आयोग के सदस्य भूपेंद्र चाैहान के मुताबिक, परिणाम घोषित कर दिया गया है। अंबाला के नवजोत और गोहाना के अक्षय भारद्वाज ने परिणाम घोषित होने पर सरकार का आभार जताया है।
आपको बता दें कि बुधवार देर रात हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर परिणाम घोषित किए जाने की पोस्ट डाली। इसके बाद अभ्यर्थियों ने परिणाम देखना शुरू किया। हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि ग्रुप डी के 7596 पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। हम भविष्य में इस संख्या को और भी बढ़ाएंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।