दिल्ली में भारी वाहनों को रही नो एंट्री -5 किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की कतारें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 08:19 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: गुड़गांव से दिल्ली जाने वालों के लिए मंगलवार का दिन ठीक नहीं रहा। 22 जनवरी रात 10 बजे से दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में भारी वाहनों की एंटी पर रोक लगा दी थी। यह रोक दिल्ली में सुरक्षा कारणों व गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बताई गई। फिलहाल गुड़गांव-दिल्ली बार्डर पर भारी वाहनों को रोकने की वजह से और बार्डर से उन्हे वापस यू टर्न कराने को लेकर सुबह पीक आवर में लम्बा जाम लग गया।
हालात यह हुआ कि दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर से लेकर इफको चौक तक वाहनों की लम्बी कतारे लगी रही। जानकारी मिली है कि इसी तरह अब आगामी 25 जनवरी रात 10 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक लगेगी। इसके अलावा भी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों की वजह से कई रूट डावर्ड किए गए हैं। इस लिए 26 जनवरी तक गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोग अपने गन्तब्य तक जाने से पहले रुट का पता करके ही घर से निकलें।