पार्क+ ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज के पहले फास्टैग इनेबल्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लॉन्च किया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:47 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : भारत के प्रमुख ऑटो-टेक सुपर ऐप पार्क+ ने आज महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में पहली बार स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है। प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्री पार्क+ ऐप की मदद से सरकार की ओर से स्वीकृत पार्किंग में कार पार्क करने के लिए जगह तलाश कर सकते हैं, जगह बुक कर सकते हैं और फास्टैग के जरिये उसका पार्किंग फी का भुगतान कर सकते हैं। कार मालिक अपनी कार पर लगे फास्टैग का उपयोग कर पार्किंग स्थल पर भुगतान कर सकेंगे, वह भी बिना किसी दिक्कत के। प्रयागराज में यह अपनी तरह की पहली पहल है।

 

पार्क+ के फायदे

महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में सुरक्षित पार्किंग स्थल की खोज, बुकिंग और प्री-पेमेंट के लिए पार्क+ ऐप डाउनलोड करें

वाहन पार्किंग स्थान- नवप्रयागम् (पूर्व और पश्चिम), टेंट सिटी, कृषि संस्थान, सरस्वती हाई-टेक सिटी ईस्ट 1

अरैली घाट क्षेत्र के आसपास 5,00,000 वाहनों की क्षमता वाली 30 से अधिक पार्किंग स्थल 

कार/टैक्सी/बसों के लिए फास्टैग इनेबल्ड पेमेंट (नकद की आवश्यकता नहीं)

महाकुंभ 2025 में आने वाले सभी पार्क+ ऐप यूजर्स को “प्रयागराज का सबसे सस्ता पेट्रोल” मिलेगा, इसके लिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों के साथ साझेदारी की है 

महाकुंभ 2025 में पार्क+ अनुभवात्मक क्षेत्र

सीसीटीवी कवरेज और ग्राउंड गार्ड के साथ 24x7 सुरक्षा 

दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए प्रत्येक पार्किंग क्षेत्र में ईवी चार्जिंग स्टेशन  

तीर्थयात्रियों को गर्म चाय का आनंद देने के लिए इन पार्किंग क्षेत्रों में एफ एंड बी सुविधाएं  

सभी पार्क+ स्थानों पर सभी के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय  

तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए सभी पार्क+ स्थानों पर चिकित्सा सहायता कर्मचारी  

परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों के रखरखाव के स्टॉल भी उपलब्ध 

 

प्रयागराज में इस अनूठी पहल पर पार्क+ के संस्थापक और सीईओ अमित लखोटिया ने कहा, "पार्क+ यूजर्स को कार मालिकों को बेहतर सुविधाएं देकर उनका अनुभव बेहतर बनाने के लिए समान सोच रखने वाले संगठनों के साथ साझेदारी कर रहा है। इसी रणनीति का हिस्सा है कि हम प्रयागराज में अपनी स्मार्ट पार्किंग सेवाएँ लाने के लिए कुंभ मेला प्राधिकरण के साथ हाथ मिलाकर काम कर रहे हैं और इसे लेकर हम बेहद उत्साहित भी हैं। महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री जुटेंगे और हमें उम्मीद है कि इन 41 दिनों में प्रयागराज में 25+ लाख से अधिक कारें/वाहन आएंगे। यहां आने वाले भक्त पार्क+ ऐप पर सुरक्षित पार्किंग स्थल की तलाश, प्री-बुकिंग और प्री-पे कर सकेंगे। इसके अलावा हमारा फास्टैग इनेबल्ड पार्किंग प्रबंधन सिस्टम भी कार मालिकों को फास्टैग का उपयोग कर अपनी पार्किंग का भुगतान करने की अनुमति देता है। इससे नकद लेनदेन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। हमारा उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले सभी कार मालिकों को पार्किंग की चिंता से मुक्त रखना है और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें एक सहज अनुभव मिले।" 

 

पार्क+ के बारे में 

अमित लखोटिया द्वारा 2019 में स्थापित पार्क+ कार मालिकों के लिए एक बेहतरीन ऐप है जो कार मालिकों के सामने आने वाली रोजमर्रा की चुनौतियों का समाधान करता है - जैसे कि पार्किंग, फास्टैग मैनेजमेंट, कार बीमा, ऑटोमेटिक व्हीकल एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और ईवी चार्जिंग स्टेशन आदि। सिकोइया कैपिटल, एपिक कैपिटल और मैट्रिक्स पार्टनर्स द्वारा समर्थित पार्क+ आज अपने प्लेटफ़ॉर्म पर भारत के कार मालिकों के सबसे बड़े समुदाय की मेजबानी करता है। पार्क+ दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर और मुंबई सहित 50 से अधिक भारतीय शहरों में 15,000 से अधिक आवासीय सोसाइटियों, 250 से अधिक कार्यालयों और 35 से अधिक मॉल में मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static