प्रवीण हिंगोनिया की ‘नवरस कथा कोलाज’ अब 25 अक्टूबर को होगी रिलीज़

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 07:39 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : लेखक, निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘नवरस कथा कोलाज,’ जिसकी रिलीज़ डेट अब 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। पहले इस फिल्म को 18 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन अब इसकी नई तारीख़ की घोषणा की गई है। यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाने वाली प्रस्तुति है।

 

सड़क से लेकर थिएटर तक का सफर -

कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क के रास्ते फ़िल्म का प्रचार करते हुए ‘नवरस कथा कोलाज’ की टीम ने बॉलीवुड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अभूतपूर्व अभियान में टीम ने विभिन्न शहरों और राज्यों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने दर्शकों से सीधा संवाद किया और फ़िल्म के सामाजिक संदेश को जन-जन तक पहुँचाया। इस यात्रा ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। फ़िल्म के निर्माता एसकेएच पटेल और सह-निर्माता अभिषेक मिश्रा ने प्रवीण हिंगोनिया के साथ मिलकर इस अनूठी पहल की शुरुआत की, जिसे पूरे देश में सराहा जा रहा है।

 

एक अद्वितीय फिल्म—नौ किरदार, एक अभिनेता

प्रवीण हिंगोनिया ने ‘नवरस कथा कोलाज’ में नौ अलग-अलग किरदारों को जीवंत किया है, जो अपने आप में एक असाधारण उपलब्धि है। उनका कहना है कि इस फ़िल्म को बनाते समय उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों को छूने की कोशिश की है और यह फ़िल्म समाज को सोचने पर मजबूर करेगी। फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा चुका है और अब इसके रिलीज़ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

 

पुरस्कारों से सजी यात्रा

‘नवरस कथा कोलाज’ अब तक 58 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है, जो इस फिल्म की गुणवत्ता और प्रवीण हिंगोनिया के निर्देशन की गहराई को दर्शाता है। टीम ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा के दौरान वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेंपल, ताजमहल जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और विभिन्न जगहों पर फिल्म के सामाजिक संदेश के बारे में जागरूकता फैलाने का काम किया।

 

दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी

 

फिल्म में प्रवीण हिंगोनिया के अलावा, बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे जैसे शाजी चौधरी, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई, सुनीता जी, महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, अमरदीप झा, श्रेया झा, जय शंकर त्रिपाठी, ईशान शंकर और स्वर हिंगोनिया नजर आएंगे। इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान फूंक दी है, जो फ़िल्म को और भी खास बनाता है।

 

‘नवरस कथा कोलाज’ एक ऐसी फ़िल्म है जो न सिर्फ सिनेमा प्रेमियों के लिए बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकती है। 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को मिस न करें और एक नई सोच को जन्म देने वाली इस प्रस्तुति का हिस्सा बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static