बारिश से बस अड्डा बना तालाब

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:35 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): बरसात होते ही शहर की सड़कें तो पानी से लबालब भर ही गई बस अड्डे भी तालाब में बदल गया। पूरे बस अड्डे परिसर में फैले बरसाती जल में ही बसें चलती रही और यात्रियों को इसी में भाग कर बसों में सवार होना पड़ा। साईबर सिटी के बस अड्डेे की हालत बरसात में किसी ग्रामीण बस अड्डे से भी बदतर होती जा रही है। एक तो यहां के जर्जर भवन हल्की बरसात में ही टपकने लगते हैं दूसरी तरफ बसों को खड़ा करने वाले स्थानों पर पानी भर जाता है। 

सबसे बुरी हालत तो मेटिंनेस के लिए खड़ी की गई बसों का हैं जहां पूरी तरह मिटटी और कीचड़ से सना हुआ है। राज्य परिवहन विभाग की ओर से गुडग़ांव बस अड्डेको पहले ही कंडम घोषित किया जा चुका है। बरसात की पहली बारिश ने ही शहर की सड़कों की हालत को सामने ला दिया है। जगह-जगह गड्ढे और टूटी हुई सड़कें यहां के प्रशासनिक दावों की पोल खोल रही है। उल्लेखनीय है कि शहर की आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए नगर निगम जिम्मेदार था जबकि सेक्टरों की सड़कें निर्माण से लेकर रखरखाव हुडा की जिम्मेदारी हुआ करती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static