आरबीआई की नई नीति के साथ फिनटेक कंपनियों को होगा लाभ : मिलिंद गोवर्धन
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:09 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : फिनटेक को क्रेडिट सूचना ब्यूरो तक पहुंचने में सक्षम बनाने का आरबीआई का निर्णय वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है। केंद्रीय बैंक के इस कदम से टेक-आधारित ऋण प्रणाली का समग्र विकास होगा और ब्यूरो की प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी। फिनटेक कंपनियां अब उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण कर सकती हैं और फिनटेक उधार ब्यूरो स्कोर का एक हिस्सा बन जाएगा जिससे क्रेडिट निर्णय लेने में अधिक डेटा और पारदर्शिता आएगी। इससे भारत में फिनटेक कंपनियों के लिए रनवे की लंबाई और बढ़ जाएगी।
हमारा मानना है कि ग्राहकों के लिए उधार देने के कारोबार में फिनटेक की बड़ी भागीदारी होना एक अच्छा मौका है।" मिलिंद गोवर्धन, प्रबंध निदेशक (एमडी) और लीफ फिनटेक के सीईओ द्वारा क्रेडिट ब्यूरो के आकलन पर आरबीआई की नई नीति के साथ फिनटेक कंपनियों के लिए लाभ,