शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने पर तोड़ी गई सड़कें
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 07:20 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): शहर में इस समय जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करीब 14 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति की नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस परियोजना को लेकर शहर के लोगों ने अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। मंगलवार को शहर के वार्ड 11 में नपा के ठेकेदार ने सड़क बनाने को लेकर लोगों के चबूतरे तोड़ दिए और पाइपलाइन के कनेक्शन भी तोड़ दिए। जिसको लेकर लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका के सचिव से की। और लोगों ने ठेकेदार व विभाग के ऊपर मनमानी का आरोप लगाकर विरोध जताया।
वार्ड 11 के सुमेर सिंह, जगत सिंह, श्याम छाबड़ा, यशपाल भटेजा, मायादेवी, पुष्पा देवी, चन्दरभान शर्मा, राजेश्वरी, मुरारीलाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुमंत्रा आदि ने बताया कि शहर गर्मी का मौसम चल रही है पीनेके पानी की समस्या हो रही है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करीब 14 करोड़ की लागत से 33 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है और पाइपलाइन के कनेक्शन भी अभी नही हुए है। और सड़क टूटी हुई सड़कों का रिपेयर करने का ठेका भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास है। लेकिन मंगलवार को नगर पालिका के ठेकेदार का एक कारिंदा जेसीबी लेकर आया और लोगों के चबूतरे, पाइपलाइन और सड़क को तोड दिया। जिसको लेकर वार्ड नंबर 11 के लोगों ने इसका विरोध किया और जेसीबी को वहां से भगा दिया।
लोगों ने बताया कि जानकारी में अनुसार जब सड़क को रिपेयर करने का टेंडर जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के पास है तो नगर पालिका इस सड़क को क्यों तोड़ रही है। अभी तो जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों के कनेक्शन लगाने बाकी है। उसके बाद भी जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग इन सड़कों को ठीक करेगा फिर नपा द्वारा इन सड़कों को क्यों तोड़ा जा रहा है। शहर में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3000 कनेक्शन करने हैं। लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जन स्वास्थ्य विभाग सड़क पर करेंगे तो नगर पालिका इस सड़क को तोड़कर क्यों बना रही है। लोगों ने कहा कि वे सड़क नही बनवाना चाहते लेकिन नगर पालिका की गलत नीतियों के तहत यह सब हो रहा है। इसको को लेकर लोगों ने नगर पालिका सचिव राजेश मेहता से उक्त ठेकेदार की शिकायत की। जब उक्त नपा ठेकेदार के बारे में नपा के कनिष्ठ अभियंता से नाम पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी हम जांच कर रहे हैं। की किस ठेकेदार ने इस सड़क और पाइपलाइन को तोड़ा है।
‘‘ठेकेदार के खिलाफ कानून कारवाई करने को लेकर कनिष्ठ अभियंता को बोल दिया है। जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन लोगों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। बगैर परमिशन के किसी के चबूतरे तोड़ना सरासर गलत है। शहर में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। अभी हम उक्त ठेकेदार की जांच कर रहे है वह ठेकेदार कौन है और किस विभाग का है।’’ राजेश मेहता, नगर पालिका सचिव