वृंदावन दर्शन करने जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, पत्नी व बेटी गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर एरिया में केएमपी एक्सप्रेसवे पर परिवार सहित वृंदावन जा रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पत्नी व बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता सोनीपत के गांव बडोता निवासी धर्मवीर ने कहा कि बीती 28 जून को उनका बेटा रविंद्र सैनी अपनी पत्नी नीलम व बच्चों के साथ कार से वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। फर्रुखनगर टोल प्लाजा के पास सामने से आ रही एक बंद बॉडी गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर फर्रुखनगर सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे में 40 वर्षीय रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी नीलम और 16 वर्षीय बेटी अशिका गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। हादसे में 14 वर्षीय बेटा दिशांत को मामूली चोटें आई, जिसको उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मामले में जांच अधिकारी शैलेंद्र के अनुसार मां की स्थिति अभी भी गंभीर है। दिशांत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मृतक के पिता धर्मबीर सैनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।