आर्थिक तंगी दूर करने के लिए बना लुटेरा
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 08:31 PM (IST)

गुडग़ांव, ब्यूरो: साइबर क्राईम ब्रांच ने चाकू की नोक पर कैब ड्राइवर से नकदी, मोबाइल और कैब लूटने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने आर्थिक तंगी दूर करने व परिवार में चले आ रहे कलह को खत्म करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, एक युवक ने मानेसर जाने के लिए कैब बुक की थी। वह कैब में सवार होकर कुछ दूर चला तो उसने ड्राइवर को चाकू की नोक पर ले लिया और उससे मोबाइल, नकदी लूटने के बाद कैब से नीचे उतार दिया और कैब लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच मानेसर क्राईम ब्रांच को सौंपी थी। मानेसर क्राईम ब्रांच के प्रभारी एसआई ललित कुमार की टीम कार्रवाई करते हुए आरोपी को मानेसर से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान यूपी शामली के सहदेव राणा के रूप में हुई है।
एसीपी क्राईम का कहना:
एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह रेपिडो बाइक चलाता था और उसके परिवार में आर्थिक तंगी होने के कारण आए दिन कलह रहती थी। इस तंगी और कलह को दूर करने के लिए ही उसने यह योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। जब कैब लूटकर जा रहा था तो रास्ते में कैब बंद हो गई। उसने पेट्रोल डालकर कैब को दोबारा स्टार्ट करने का भी प्रयास किया, लेकिन जीपीएस से इंजन बंद होने के कारण कैब स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद वह कैब को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया था।