मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर एसडीओ को फोन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 10:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 थाना की पुलिस टीम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का फर्जी ओएसडी बनकर बिजली बोर्ड के एसडीओ को फोन करने वाले आरोपी को बीते शनिवार नाथूपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपी की पहचान अमित चौधरी 39 वर्ष निवासी नाथूपुर के रूप में हुई है।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अक्सर खुद को समाज में राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है। अमित चौधरी के एक जानकार ने एक प्लाट के पास बिजली के खंभों को हटवाने के लिए कहा था। अमित ने खुद का राजनीतिक प्रभाव दिखाने के्र लिए मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर बिजली विभाग के एसडीओ के मोबाइल पर कॉल करके धमकाया था। आरोपी ने टू कॉलर मोबाइल एप पर खुद की प्रोफाइल फर्जी बनाई हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पंचकूला में पहले भी खुद को राजनीतिक प्रभावशाली बताकर किसी व्यक्ति को पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर 57 लाख रुपये की ठगी करने मामले में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के दो अलग-अलग मामले भी आदालत में विचाराधीन हैं।