विकसित भारत जी राम जी योजना में ग्रामीण रोजगार की गारंटी : गौरव गौतम

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 08:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विकसित भारत जी राम जी योजना ग्रामीण रोजगार की गारंटी है। यह योजना मनरेगा से अनेक मायनों में बेहतर है। ये बात हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गुरूग्राम महानगर के मानेसर स्थित जिला कार्यालय में प्रैस वार्ता के दौरान कही। प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी है। जबकि मनरेगा में यह केवल 100 दिन थी। उन्होने कहा कि बड़े सुधार और पारदर्शिता के साथ यह योजना मनरेगा से अनेकों मायने में बेहतर है।

 

खेल मंत्री ने बताया कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दल इस योजना के बारे में विपक्ष झूठ फैलाने का काम कर रहे है। इसलिए कार्यकर्ताओं को धरातल पर उतरकर न केवल विकसित भारत जी राम जी योजना के फायदों के बारे में आमजन को जागरूक करना है बल्कि विपक्ष की झूठ की पोल भी खोलनी है। प्रदेश प्रवक्ता वैशाली तोमर ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता योजना को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करें। भाजपा के गुरुग्राम महानगर जिला अध्यक्ष अजित सिंह व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित व वीबी-जी राम जी योजना के सोहना विधानसभा संयोजक अमित भारद्वाज ने खेल मंत्री को विश्वास दिलाया कि उनकी टीम जिला के गांव-गांव जाकर लोगों की इस योजना के प्रति भ्रांतियों को दूर करेगी।

 

साथ ही उन्हे विकसित भारत जी राम जी योजना का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करेगी। इस अवसर पर सोहना विधायक तेजपाल तंवर, जिला प्रभारी राजकुमार वोहरा, जिला उपाध्यक्ष सतदेव शर्मा, जिला महामंत्री प्रदीप सैनी, किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेंद्र तंवर, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, चंद्रशेखर कौशिक के अलावा जिला गुरुग्राम महानगर की  टीम के सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static