10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुले स्कलों के दरवाजे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 08:00 PM (IST)
गुडग़ांव, ब्यूरो: यूरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 37डी कोविड प्रोटोकॉल नियमावली को ध्यान में रखते हुए 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खोला गया। अभिभावकों में इस सूचना से खुशी की लहर दौड़ गई है । हरियाणा सरकार ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमों के साथ सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश दे दिए हैं। यूरो 37डी की प्रधानाचार्या सुधा चौहान ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमों के साथ ऑफलाइन क्लास शुरू कर दी हैं।
सभी शिक्षिकाओं ने निरीक्षण कार्य किया। सारा स्कूल सनैटाइज करवाया गया। उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया गया जो फस्ट डोज से वैक्सिनेटिड हैं। मुख्य द्वार पर पी टी आई बलजीत ने प्रवेश कर रहे सभी छात्रों की औपचारिकलताएं पूर्ण की। हर कक्षा में 15 से 20 छात्रों की निश्चित दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। बसें भी सनैटाइज की गई हैं। वहीं स्कूल में भारतीय तट रक्षक दिवस भी मनाया गया।
भारतीय तटरक्षक दिवस 1 फरवरी, 1977 को अपनी स्थापना के बाद से प्रतिवर्ष 1 फरवरी को मनाया जाता है। इसके आदर्श वाक्य वयम रक्षामा का अर्थ है हम रक्षा करते हैं। कक्षा विधानसभा में, 8वीं कक्षा के छात्रों ने अपनी कक्षा अध्यापिका डॉली जैन के नेतृत्व में तट रक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके पास अपनी स्थापना के बाद से 10,000 से अधिक लोगों की जान बचाने और लगभग 40,000 बदमाशों से जूझने का श्रेय है।