लहूलुहान हालत में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने कॉलेज छात्रों पर लगाया हत्या का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 06:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर-37डी एरिया में एक मैरिज लॉन के पास 50 वर्षीय व्यक्ति का लहूलुहान शव मिला। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले में सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि मृतक की जिस कॉलेज में कैंटीन है वहां कुछ दिन पहले युवकों का झगड़ा हुआ था। यह लोग मृतक से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांग रहे थे जिसे देने से इंकार कर दिया गया था। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर शक जताया कि इन्हीं युवकों द्वारा रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में सेक्टर-10 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, पंकज शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका भाई संजय शर्मा (50) बसई एनक्लेव में रहता था और उसकी डीपीजी कॉलेज के पास कैंटीन थी। आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे संजय अपनी गाड़ी लेकर निकले थे। करीब आठ बजे उन्हें सूचना मिली कि संजय का शव रामा गार्डन के पास लहूलुहान हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को प्रारंभिक तौर पर यह मामला सड़क दुर्घटना का लगा, लेकिन मौके पर पहुंचे संजय शर्मा के भाई पंकज ने हत्या करने का शक जताया।

 

पंकज ने  पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनकी कैंटीन के पास युवकों के दो गुटों का झगड़ा हुआ था। यह पूरा घटनाक्रम उनकी कैंटीन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस सीसीटीवी फुटेज को लेने के लिए कुछ युवक कई दिनों से संजय पर दबाव बना रहे थे ताकि दूसरे गुट से बदला लिया जा सके, लेकिन संजय ने झगड़े को टालने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देने से युवकों को इंकार कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि इस बात की रंजिश रखते हुए उन युवकों ने ही संजय की हत्या की है। मामले में संजय शर्मा के बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

वहीं, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप की मानें तो प्रारंभिक तौर पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली थी, लेकिन परिजनों ने हत्या करने का शक जताया है। शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static