करंट आने की शिकायत पर पहुंचे बिजलीकर्मियों पर पथराव

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 08:22 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: सेक्टर 9ए थाना क्षेत्र की देवीलाल कालोनी में बिजली के नंगे तार को कवर करने पहुंचे दो सहायक लाइनमैन के साथ मारपीट करने व पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

देवीलाल नगर निवासी भोलाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह न्यू कालोनी सब डिवीजन सेक्टर-4 शिकायत कार्यालय में असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। रविवार सुबह देवीलाल कालोनी निवासी मोहन नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि उन्हें कपड़े सुखाते समय नंगे तार से करंट लग गया। उन्होंने उस पर टेप लगाने की मांग की। इस पर भोलाराम व उनके साथी मनोज देवीलाल कालोनी पहुंचे। जब वे दोनों कर्मचारी तार पर टेप लगाने लगे तो ब्रजमोहन ने इसका विरोध किया और गाली-गलौज करने लगा। टेप लगाने के बाद आरोपी ने उन पर पथराव किया और इसके बाद ब्रजमोहन घर के अंदर से पिस्टल निकाल लाया और दोनों पर तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। भोलाराम ने बताया कि ब्रजमोहन पहले भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static