प्रसिद्ध वास्तु शास्त्री आदित्य पारिक से गुरुग्राम मिलने पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 08:17 PM (IST)

 गुड़गांव ब्यूरो : गुरुग्राम की पावन भूमि ने आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनाया जब बागेश्वर धाम सरकार परम पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सेक्टर-34 स्थित AP Group मुख्यालय में आयोजित "अंजनी पुत्र मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव" में अपनी दिव्य उपस्थिति दर्ज कराई। श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

 

इस अवसर पर, देश के प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ आदित्य पारिक ने भी पूज्य शास्त्री जी से विशेष भेंट की। आदित्य पारिक वास्तु और ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं और AP Group के संस्थापक व चेयरमैन भी हैं। AP Group आठ विभिन्न कंपनियों का एक सशक्त व्यवसायिक समूह है, इंटीरियर डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन, परामर्श और अन्य क्षेत्रों में कार्यरत है।

 

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार ने कहा "इस मूर्ति में अत्यंत दिव्य ऊर्जा और तीव्र तेज है। यह स्थान आने वाले समय में भक्तों के लिए साधना और आस्था का एक महान केंद्र बनेगा।

 

हाल ही में आदित्य पारिक ने वास्तु और ज्योतिष समाधान प्रदान करने वाली अपनी नई कंपनी AstroVaastUpayकी शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ पारंपरिक शास्त्रों का समन्वय करते हुए समग्र समाधान देना है।आदित्य पारिक उस परिवार की चौथी पीढ़ी से हैं, जिसने वास्तु शास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान में दशकों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आज उनका अनुभव और समर्पण, इस आध्यात्मिक अभियान को एक नई ऊँचाई तक ले जा रहा है।

 

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से इस विशेष भेंट के बाद, इस बात की व्यापक अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले समय में आदित्य पारिक को बागेश्वर धाम सरकार के सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के वास्तु परामर्श का नेतृत्व सौंपा जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि आदित्य पारिक का शास्त्रीय ज्ञान, आधुनिक वास्तु सिद्धांतों के साथ उनके अनुभव, बागेश्वर धाम के विकास कार्यों को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। इस महत्वपूर्ण मुलाकात ने आध्यात्मिक एवं व्यवसायिक जगत में एक नई चर्चा को जन्म दिया है, जो भविष्य में एक बड़े साझेदारी की संभावना को उजागर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static