छात्रों ने रखे जलवायु संरक्षण के सुझाव

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:56 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना रोड स्थित केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने क्लाइमेट एक्शन, सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित क्लाइमेट रियलिटी प्रोजेक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों के छात्र शामिल हुए, जहां उन्होंने एक हरित भविष्य के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए। इस कार्यक्रम में, पर्पल अम्ब्रेला फेस्टिवल की क्रिएटिव डायरेक्टर गौरी नीलकंठन मेहता, क्लीन एनर्जी पॉलिसी और फंडरेज़िंग के लीड भावेश स्वामी और अकूस्टिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. महावीर सिंह शामिल थे।

 

इस दौरान, प्रतिभागियों में चयनित पांच स्कूलों द्वारा तैयार किए गए वीडियो दिखाए गए, जिनमें छात्रों ने जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। वीडियो प्रस्तुति के बाद हुए प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ जूरी के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान भावेश स्वामी ने कहा कि यह मंच छात्रों को एक-दूसरे से सीखने और एक बेहतर क्लाइमेट लीडर बनने का अवसर देता है। कांफ्रेंस के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। पहला स्थान केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम और दूसरा स्थान रायन इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज ने पाया। तीसरे स्थान पर केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल, पीतमपुरा और चौथे स्थान पर ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली रहे। पहले स्थान पर जीत दर्ज करते हुए कक्षा-12 के छात्रों अनुष्का और नवीश ने स्कूल का नाम गौरवान्वित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static