मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा के खास इवेंट में एक्टर सुनील शेट्टी ने दिए बिजनेस टिप्स

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 07:47 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में देश के सबसे बड़े "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी स्पीकर के तौर पर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सुनील शेट्टी ने वहां हजारों की संख्या में मौजूद एंटरप्रेन्योर्स के साथ अपने बिजनेस और लाइफ से जुड़े खास अनुभवों को सांझा करके उन्हें मोटिवेट किया।

 

अपने सेशन के दौरान सुनील शेट्टी ने एंटरप्रेन्योर्स को अपना सक्सेस मंत्रा बताया, उन्होंने कहा सफलता पाने के लिए सबसे पहले आपको डिसिप्लिन के साथ काम करते हुए अपने समय को अच्छी तरह से मैनेज करना चाहिए। अपने परिवार को सबसे पहले रखना चाहिए, इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा इसी मंत्र को फॉलो करते हुए वो पहले एक सफल एक्टर बने और फिर एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने में भी कामयाब हुए। अपने इस सेशन के दौरान सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम में आए एंटरप्रेन्योर्स से बातचीत भी की उनके सवालों के जवाब भी दिए। 

 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सुनील शेट्टी डॉ विवेक बिंद्रा के साथ नजर आए। इससे पहले भी सुनील शेट्टी और डॉ विवेक बिंद्रा एक फंडिंग रियलिटी शो हॉर्सेज स्टेबल (Horses Stable) में भी साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें सुनील शेट्टी एंकर थे और डॉ विवेक बिंद्रा उस शो के खास मेंटर थे। सुनील शेट्टी प्रोडक्शन में बना ये शो आजतक चैनल पर प्रसारित हुआ था। पूरी दुनिया सुनील शेट्टी को एक कमाल के एक्टर के तौर पर ही जानती है। लेकिन एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ सुनील शेट्टी एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं। उनके एक नहीं बल्कि कई सारे बिजनेस वेंचर्स हैं।

 

सुनील शेट्टी अपना "Smaash" नाम का वेलनेस सेंटर और "F2 Fitness" नाम से जिम की चेन चलाते हैं। इसके साथ ही सुनील शेट्टी कई सारे रेस्टोरेंट और क्लब के भी मालिक हैं। रियल एस्टेट के बिजनेस में भी वो अपना हाथ आजमा चुके हैं। इसके अलावा वो कई सारे अलग अलग स्टार्टअप्स और बिजनेस में इन्वेस्ट करते रहते हैं। अपने इन्हीं बिजनेस से जुड़े अनुभवों को शेयर करके सुनील शेट्टी ने वहां मौजूद हजारों एंटरप्रेन्योर्स का मनोबल बढ़ाया और उन्हें बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" कार्यक्रम में सुनील शेट्टी के अलावा देश के और भी कई जाने माने बिजनेस सिलेब्रिटीज जैसे विवेक ओबेरॉय, खान सर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणबीर अलाहबादिया भी नजर आए। इन सभी ने भी लोगों के साथ अपने अनुभवों को बांटा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static