पेयजल लाइनों से अवैध रूप से भरे जा रहे टैंकर

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 11:10 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): गर्मी बढऩे से पानी की समस्या गहराती जा रही है। इसी बीच खबरें मिल रहीं हैं कि टैंकर माफिया चुपके से पेयजल लाइनों में होल कर टैंकर भर रहे हैं। इसके कारण पाइप लाइनों में पानी कम हो जा रहा है और उन घरों तक नहीं पहुंच पाता जो ऊंचाई पर हैं। गर्मी के कारण उन इलाकों में पानी की मांग बढ़ गई है जो एकमात्र टैंकर के पानी पर निर्भर हैं। उस डिमांड की पूर्ति ट्रीटमेंट प्लांटों से आने वाले पानी से ही की जा रही है। टैंकर माफिया अब पूर्व की अपेक्षा अधिक टैंकर भर रहे हैं। इसके कारण आपूर्ति प्रभावित हो रहा है। 

सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है कि बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आने वाली मुख्य पेयजल लाइन से टैंकर का पानी भरा जा रहा है। वहीं नगर निगम और हुडा की लापरवाही से पानी बर्बाद भी हो रहा है। पेयजल लाइनें पुरानी होने से क्षतिग्रस्त हो रही हैं पानी बर्बाद हो रहा है।विडंबना तो यह है कि  निगम और हुडा से इसकी शिकायत करने के बावजूद लाइनों की मरम्मत नहीं की जाती है महीनों तक उसी तरह से पानी बर्बाद होता रहता है। इसके कारण एकमात्र पानी की बर्बादी नहीं हो रही है बल्कि जहां लाइटें टूट रहीं हैं उनसे संबंधित इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static