दर्शकों को हैरत में डाल देगा ''औहाम'' का रहस्य और रोमांच

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 07:41 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो): एक शादीशुदा लड़की और एक प्यारी सी बच्ची की मां की गुमशु्दगी की कहानी के रहस्य की पृष्ठभूमि पर बनी 'औहाम' एक ऐसी रोमांचक किस्म की फ़िल्म है, जो दर्शकों को ना सिर्फ़ सोचने पर मजबूर कर देगी, बल्कि इस सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म की कहानी को जिस असरदार ढंग से बयां किया गया, यह दर्शकों को यकीनन हैरत में भी डाल देगी.

 

 

शिवा और रिया ख़ुश-ख़ुशी साथ रहने वाले कपल की तरह अपनी ज़िंदगी बिता रहे होते हैं कि एक दिन अचानक से रिया अपने घर से गायब हो जाती है, जो शिवा की‌ ज़िंदगी में परेशानी का सबसे बड़ा सबब बन जाती है. अपनी पत्नी को ढूंढने में नाकाम और हताश शिवा ऐसे में यूपी पुलिस का सहारा लेता है. यहां से फ़िल्म एक ऐसा मोड़ लेती है, जिसके बारे में कल्पना करना तक किसी के लिए मुमकिन नहीं. रिया को ढूंढने की मिस्ट्री सुलझने की बजाय और भी उलझती चली जाती है. जैसे जैसे यह फ़िल्म आगे बढ़ती है, फ़िल्म में होने वाली घटनाओं का रहस्य और भी गहराता चला जाता है.

 

 

डायरेक्टर अंकित हंस का कसा हुआ निर्देशन फ़िल्म में अंत तक लोगों की दिलचस्पी को बनाए रखता है. फ़िल्म में आने वाले तमाम तरह के ट्विस्ट्स इस फ़िल्म की जान हैं. एक पटकथा लेखक, संवाद लेखक और गीतकार के तौर पर पूरी फ़िल्म में वरूण सूरी का जलवा देखने को मिलता है. फ़िल्म में उन्होंने पुलिस अफ़सर की भूमिका भी बड़े ही जानदार तरीके से निभाई है. शिवा के रोल में हृदय सिंह और रिया के रोल में दिव्या मलिक ने भी कमाल का काम किया है. बाल कलाकार जनेशा सूरी, पुष्पिंदर सिंह, राम नारायण चावला और अमित चावला ने अपने-अपने किरदारों को असरदार तरीके से निभाया है.

 

 

यूं तो अब तक ना जाने कितनी सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्में बनीं हैं, लेकि‌न 'औहाम' की पटकथा से लेकर फ़िल्म के निर्देशन तक फ़िल्म के हरेक पहलू पर ख़ूब मेहनत की गई है, जो बड़े पर्दे पर साफ़ तौर नज़र आती है. फ़िल्म का सस्पेंस इस फ़िल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट है, जिसे इतने रोचक तरीके से पेश किया गया है कि फ़िल्म को देखते वक्त आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि आप 'औहाम' जैसी एक बेहतरीन फ़िल्म देख रहे हैं.

 

 

'रिचा गुप्ता फ़िल्म्स' की प्रस्तुति

आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है. आप भी एक अर्से बाद सिनेमाघरों में एक बेहतरीन फ़िल्म देखने का लुत्फ़ ज़रूर उठाइए. यकीनन, आप एक अर्से तलक इस फ़िल्म को भुला नहीं पाएंगे,

 

 

कलाकार-हृदय सिंह, दिव्या मलिक, वरुण सूरी, निर्माता-रिचा गुप्ता, निर्देशक- अंकित हंस, लेखक- महेश कुमार और हृदय सिंह, पटकथा, संवाद और गीत- वरुण सूरी, संगीतकार- विजय वर्मा, रेटिंग : 4 स्टार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static