हरियाणा के इस जिले में सिविल इंजीनियर के घर से कूड़ेदान में डालकर कैश और गहने ले गई नौकरानी

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): घर को नौकरों के हवाले छोड़ना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसा न हो कि नौकर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी आपके घर में रखी नकदी व गहने लेकर फरार हो जाए। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जहां सीसीटीवी लगे होने के बावजूद भी नौकरी घर में रखे लाखों रुपए नकद व गहने कूड़ेदान में लेकर फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज-3 के रहने वाले दिनकर डोगरा ने कहा कि वह सिविल इंजीनियर हैं और उनका कांट्रेक्ट का बिजनेस है। घरेलू कार्य के लिए उन्होंने राखी नामक महिला को नौकरानी रखा हुआ है। 30 अप्रैल को वह किसी काम से गए थे। घर पर राखी काम कर रही थी। उन्हें कुछ नकदी की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने घर की अलमारी के लॉकर को खोलकर नकदी निकालनी चाही, लेकिन लॉकर खाली मिला।

 

इस पर उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पाया कि राखी जाते हुए घर के गेट के बाहर रखी कूड़े की बाल्टी को लेकर जा रही है जबकि वह कभी ऐसा नहीं करती। ऐसे में उन्हें शक है कि उनके घर के लॉकर में रखे 8 लाख रुपए नकद व गहने राखी इसी बाल्टी में डालकर ले गई है ताकि किसी को भी शक न हो। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static