पिकअप का टायर फटा, पीछे आ रही फॉर्च्यूनर टकराई, एक व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 08:42 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, ब्यूरो:  मुंबई एक्सप्रेस वे पर आगे चल रही एक पिकअप गाड़ी का टायर फटने से पीछे आ रही  फॉर्च्यूनर गाड़ी पिकअप में जा टकराई। फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा फॉर्च्यूनर के ड्राइवर को  गंभीर हालत में फरीदाबाद के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

 

 

जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे खंड के गांव पथराली के पास एक पिकअप गाड़ी गुरुग्राम की ओर जा रही थी उसके पीछे-पीछे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी चली आ रही थी लेकिन पिकअप का अगला टायर फट जाने से गाड़ी अनबैलेंस हो गई जिससे पीछे आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी पिकअप गाड़ी में जा टकराई जांच अधिकारी ने आगे बताया कि दिनेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल उम्र 51 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे मंडी खेड़ा अस्पताल में ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया वहीं फॉर्च्यूनर का ड्राइवर धर्मेंद्र को भी घायल अवस्था में फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल करना पड़ा जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static