वंचित बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 08:47 PM (IST)

गुडग़ांव, ब्यूरो: एनजीओ विशेज़ एण्ड ब्लेसिंग्स ने जोश व उत्साह के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस का जश्न मनाया। संगठन ने इंटरस्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया, डे केयर सेंटर से वंचित बच्चों और निर्मल सेवा स्कूल के छात्रों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

 

कुल 50 छात्रों ने इस खेल आयोजन में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन गुरू नानक गरीब निवाज़ एजुकेशन सोसाइटी में हुआ जहां प्रतिभागियों को जीवंत एवं समावेशी माहौल मिला। प्रतिभागियों को तीन समूहों में बांटा गया थाः 6-8 वर्ष, 9-10 वर्ष व 11-15 वर्ष। ताकि सभी उम्र के बच्चों को स्वस्थ प्रतियोगिता व रोमांचक गतिविधियां में हिस्सा लेने का मौका मिले। कार्यक्रम के दौरान कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे बुक बैलेंस रेस, 3 टांग की रेस, लैमन रेस, 100 मीटर रेस और रोमांचक रीले रेस। इस अवसर पर विशेज़ एण्ड ब्लेसिंग्स की दूरदर्शी संस्थापक डॉ गीतांजली चोपड़ा ने कहा डे केयर सेंटर एनजीओ के स्ट्रीट टू स्कूल प्रोग्राम को साकार करता है। वंचित बच्चों के लिए आश्रय एवं शिक्षा उपलब्ध कराता है।

 

इसी तरह से हम खेलों के माध्यम से हम हर वर्ग के बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देना चाहते हैं। रानी जैसी प्रेरक कहानियां के माध्यम से, जिसने सभी बाधाओं को पार कर अपने सपनों को साकार किया। विशेज़ एण्ड ब्लेसिंग्स यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी बच्चा ऐसी परिस्थितियों की वजह से पीछे न छूट जाए जो उनके नियन्त्रण से बाहर हो। युवा एथलीट्स के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए विशेज़ एण्ड ब्लेसिंग्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए। पहले, दूसरे और तीसरे स्थानों पर रहे छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी व मैडल से सम्मानित किया गया। इसी तरह चौथे और पांचवे स्थान पर रहे छात्रों की प्रतिबद्धता और समर्पण को सम्मानित करने के लिए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को पार्टीसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static