UNICORNBROTHERS FOUNDATION को भारत प्रतिभा सम्मान 2025: रेलविंड तकनीक से ऊर्जा क्रांति की नई शुरुआत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 08:45 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: राजधानी दिल्ली में आयोजित भव्य भारत प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में UNICORNBROTHERS FOUNDATION को प्रतिष्ठित भारत प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया। यह समारोह प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सभागार में भारत प्रतिभा सम्मान परिषद द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर (सांसद, लोकसभा एवं पूर्व सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री) ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष श्री नीरज भारतीय और निदेशक मणि अय्यर ने की।
रेलविंड तकनीक 2.0: ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति*
UNICORNBROTHERS FOUNDATION की रेलविंड तकनीक 2.0 समारोह का मुख्य आकर्षण रही। दिल्ली के युवा आविष्कारक मोहित कुमार द्वारा विकसित यह तकनीक तेज गति से चलने वाली ट्रेनों के वायु दबाव को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रत्येक 500 मीटर पर स्थापित एक यंत्र प्रतिदिन 2 मेगावाट बिजली उत्पन्न कर सकता है। भारतीय रेल नेटवर्क (68,584 किमी) पर इसे लागू करने से प्रतिदिन 2,45,260 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन संभव है।
पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा*
यह तकनीक न केवल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। अनुमान है कि इसके उपयोग से प्रतिवर्ष 1.2 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। 2024 में केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और श्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस तकनीक को समर्थन दिया था। वैज्ञानिक इसे जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत का एक बड़ा कदम मान रहे हैं।
संस्थापकों का दृष्टिकोण
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद संस्थापक मोहित कुमार ने कहा, “रेलविंड तकनीक 2.0 ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा का संकल्प है। हमारा लक्ष्य मानवता के लिए कार्य करना है, बिना धरती को नुकसान पहुँचाए।” सह-संस्थापक यशवीर सिंह राठौर ने जोड़ा, “यह सम्मान हमारे मिशन को और गति देगा। भारत नवीकरणीय ऊर्जा में वैश्विक नेतृत्व कर सकता है।”
समारोह में उत्साह
कार्यक्रम में देशभर से वैज्ञानिक, समाजसेवी और उद्योगजगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। UNICORNBROTHERS FOUNDATION के नाम की घोषणा पर सभागार तालियों से गूंज उठा। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह सम्मान उन नवाचारों को पहचान देता है जो भविष्य को सुरक्षित बनाएंगे। UNICORNBROTHERS ने दिखाया कि भारत के युवा ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक बदलाव ला सकते हैं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, रेलवे स्टेशनों को ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।
UNICORNBROTHERS FOUNDATION का यह पुरस्कार भारत की वैज्ञानिक क्षमता और पर्यावरणीय दृष्टिकोण का प्रतीक है। मोहित कुमार और यशवीर सिंह राठौर की दूरदर्शिता ने भारत को नवीकरणीय ऊर्जा में वैश्विक नेता बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है।