कीमती सामान निकाल पत्थर भरकर कर दिया डिलीवरी
punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 06:16 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं। शहर में ऐसे-ऐसे डिलीवरी करने वाले घूम रहे हैं जो आपके कीमती सामान को निकालकर उसमें पत्थर भरकर अपको देकर चले जाएंगे। ऐसा ही एक मामला कीमती सामान निकालकर पत्थर समेत घास भरकर पैकेट डिलीवरी करने का सामने आया है। डिलीवरी कंपनी के डिप्टी सेल्स मैनेजर की शिकायत पर पालम विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में दिल्लीवे कंपनी के डीएसएम कुलदीप चौहान ने बताया कि उनकी कंपनी ई-कॉमर्स कंपनी के पार्सल की डिलीवरी करती है। उन्हें कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कंपनी द्वारा डिलीवरी किए जा रहे सामान में गड़बड़ी हो रही है। कीमती सामान की जगह पैकेट में से पत्थर व घास निकल रही है। इस पर उन्होंने कंपनी में इंटरनल जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि कंपनी का स्टाफ व ड्राइवर कानपुर निवासी सूरज व राहुल ग्राहकों के सामान को चोरी कर रहे हैं। सामान निकालने के बाद यह कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर सामान निकालकर दोबारा पैक कर देते थे। इसके कारण कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। पालम विहार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।