किसने गठका विकास कार्यों का 80 करोड़ : : राजेश यादव बादशाहपुर
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 05:08 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सबका साथ सबका विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार के राज में बादशाहपुर गांव भयंकर बदहाली का शिकार है। भाजपा नेताओं,निगम अधिकारियों व ठेकेदारों के भारी भ्रष्टाचार के कारण बादशहपुर गांव का मुख्य मार्ग जोकि बाबा कुशालसाद मन्दिर व शमशान घाट को भी जाता है वहां लंबे समय से सीवरलाईन ओवरफलो होने के कारण भारी जलभराव हो रहा है गांव के लोग शिकायत कर के थक चुके हैं लेकिन ना तो सरकार के नुमाईंदे सुन रहे है व ना ही नगरनिगम के अधिकारी सुन रहे हैं मजबूरन गांव के लोगों, बहन बेटियो को घुटनो तक भरे गन्दे पानी से गुजरना पड़ रहा है। गांव की इस बड़ी समस्या का समाधान ना होने के कारण आज बादशाहपुर गांव निवासी कांग्रेस नेता राजेश यादव बादशाहपुर ने गांव के लोगों के साथ गन्दे पानी में बैठकर धरना दिया।
राजेश यादव ने बताया कि सरकार गांव के विकास पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी है लेकिन गांव में चारों तरफ सीवरलाईन ओवफलो है, गन्दगी के ढेर हैं, गांव के सीवरो के ढक्कन व गलियां टूटे पड़े हैं। निगम के अधिकारी ना तो लोगों के फोन उठाते हैं व ना ही लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं जिस कारण गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामिणों ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार ने मन्दिर व शमशान के रास्तों को भी नही बख्शा। उन्होनें कहा कि बादशाहपुर में विकास कार्यों के लिए 40 करोड़ की डीपीआर बनाई गई थी जिसके तहत भाजपा के मंत्री की चहेती जेंडर नामक कंपनी को 25 प्रतिशत ज्यादा रेट पर ठेका दे दिया। इस कंपनी ने अपनी सहयोगी शिव प्रोबिल्ड के साथ मिलकर विकास कार्यों में भारी घोटाला किया व गांव में बिना लेवल लिए सीवा लाईने डाल दी गई जिस कारण आज गांव की लगभग सभी सीवर लाईनें ओवरफलो हो रही है जिसके खिलाफ इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। राजेश ने बताया की इस बाबा कुषालसाद मार्ग पर गांव की मेन सीवर लाईन डाली गई है जिसको गोल्फकोर्स एक्सटेंशन रोड़ पर सेंट जेवियर स्कूल चौक पर जीएमडीए की मेन सीवालाईन से जोड़ा जाना है लेकिन आज 10 साल बाद भी इसको नहीं जोड़ा गया है दूसरा गांव की इस मेन सीवरलाईन को दूसरी सीवरलाईन से नीचे डाल दिया गया है जिस कारण इसका प्रवाह रुक गया है जिस कारण गांव के सीवर के पानी को पंपसेट के द्वारा दूसरी लाईन में डाला जाता है जिसके लिए नगरनिगम हर महीने लाखों रुपये खर्च करता है लेकिन इस काम में भारी घोटाला किया जा रहा है। ''
निगम अधिकारियों द्वारा पंप सेट नहीं चलाया जाता व आए दिन पंपसेट की मोटर फुंकने के कारण सीवर का पानी वापस ओवरफलो हो जाता है। राजेश ने कहा कि भाजपा नेता केवल वोट के लिए गांव में आते हैं व कार्यालय खोलते हैं लेकिन गांव की समस्याओं व विकास के लिए कभी आगे नहीं आते। इस जलधरने पर गांव के लोगों ने भाजपा सरकार,सांसद,सीएम,नगरनिगम मुर्दाबाद के नारे लगाए व इस समस्या के समाधान की पुरजोर आवाज उठाई। इस अवसर पर अमित त्यागी, कमल शर्मा,यतिन शर्मा,बंटी त्यागी, रामअवतार भगतजी, रामअवतार त्यागी,सचिन शर्मा,सिकंदर त्यागी,अमित भारद्वाज, संजय मुटरेजा, सुमित भरद्वाज, प्रमोद यादव, नीरज यादव धरनारत रहे।