7 अगस्त रात 12 बजे से आयुष्मान सेवाएं होगी बंद ?, 15 जुलाई तक अस्पतालों के सभी भुगतान पूरे करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई देश की प्रतिष्ठित आयुष्मान भारत योजना को 7 अगस्त 2025 को रात 12 बजे बंद करने की धमकी दी है। यह धमकी इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अस्पतालों का बकाया भुगतान नही किए जाने को लेकर की है। बताया गया है कि समस्या हरियाणा सरकार की उदासीनता के कारण अस्पतालों को झेलना पड रहा है। आईएमए के हरियाण अध्यक्ष डा महावीर जैन ने बताया इसे लेकर हमने बार-बार अधिकारियों को अनियमित भुगतानों से अवगत कराते रहे हैं। बावजूद इसके भुगतान हमेश 4 से 5 महीने बाद होता है। जबकि 8 जनवरी- 2025 को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक में हमें आश्वासन दिया गया। जिसमे कहा गया कि सभी भुगतान 15 दिनों की निर्धारित समय सीमा में कर दिए जाएगे। इसी मामले पर 3 फ़रवरी-2025 मुख्य सचिव व राजेश खुल्लर के साथ भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। वहां भी हमें सिर्फ आश्वासन दिया गया। जिसमें दावा किया गया कि 10 मार्च-2025 के बाद सभी चीज़ें पूरी तरह से सुचारू हो जाएंगी।

 

मिली सिर्फ तारीख पर तारीख

वही मामले को लेकर आईएमए के पास्ट प्रेजिडेंट डा अजय महाजन ने बताया दुर्भाग्य से इनमें से कोई भी आश्वासन पूरा नहीं हुआ। अस्पतालों को केवल तारीख पर तारीख दी गई। उपर से इसमें अनियमित व अनावश्यक कटौती भी जारी है। इस वजह से मामलों के निपटारे में भी देरी हो रही है, पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करना मुश्किल हो रहा है। नए पोर्टल पर पुनः पैनल में शामिल करने की आड़ में कई अस्पतालों का एनएबीएच प्रोत्साहन भी काट दिया गया।

 

7 अगस्त रात को सेवाएं बंद

 प्रदेश के सभी आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों ने सूचित किया है कि 7 अगस्त-2025 की रात 12 बजे से इन अस्पतालों के लिए आयुष्मान सेवाएं जारी रखना संभव नहीं होगा। जब तक कि 15 जुलाई 2025 तक के सभी भुगतान उस समय तक पूरे नहीं हो जाते।

वर्जन-

हरियाणा के गरीब लोगों को होने वाली किसी भी असुविधा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से हरियाणा सरकार की होगी। क्योकि अस्पतालों की ओर से दिए गए आश्वासन पर लगातार काम किया गया।  डा महावीर जैन, अध्यक्ष आईएमए हरियाणा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static