क्षेत्र में नि:शुल्क फागिंग कराएगें : मुकेश शर्मा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): वरिष्ठ भाजपा नेता व परम श्यामभक्त मुकेश शर्मा गुरुग्राम विधानसभा के सभी क्षेत्रों में निःशुल्क फोगिंग करवाकर मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम का प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होने कहा वे खुद मच्छर प्रभावित इलाकों में टीम भेजकर क्षेत्र की फागिंग करवाएगें।

 

ज्ञात हो कि बारिस बाद से जिले में अब तक डेंगू के 21 मामले सामने आ चुके है। मंगलवार को राजीव नगर में 22 साल के एक युवक को डेंगू पीडित पाया गया। जिसका स्वास्थ्य विभाग में उपचार किया जा रहा है। डेंगू के लगातार बढ रहे मामलों पर संज्ञान लेते हुए मुकेश शर्मा की ओर से ये प्रयास शुरू किए गए है। टीम मुकेश शर्मा क्षेत्र के सभी उन इलाकों पर विशेष नजर रखेगी जो मच्छर प्रभावित क्षेत्र है। इसके बाद वहां फागिंग दस्तें को भेजकर मच्छरों की ब्रिडिंग रोकने व उनके प्रभाव को कम किया जाएगा।

 

वही दूसरी ओर राजेन्द्र पार्क में श्याम संकीर्तन में पहुंचकर मुकेश शर्मा वहां पर मौजूद सभी लोगों से हर घर श्याम घर-घर श्याम का संकल्प दिलाया। इसके अलावा उन्होने स्वंय भी श्रीश्याम संकीर्तन में पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद व श्यामभक्तों का स्नेह प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होने खाटू श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे व विधान सभा के सभी लोगों के सुख समृद्धी की बाबा से कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static