साइक्लिंग रेस में युवाओं ने दिखाए स्टंट
punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2015 - 07:14 PM (IST)

गुडग़ांव,(प्रवीन) : गुडग़ांव के ग्वाल पहाड़ी में रविवार की सुबह पैडलर्स विलेज की तरफ से साइक्लिंग को परमोट करने के उद्देश्य से साइक्लिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर अरावली ट्रेल हंटर (एटीएच) के 50 और डेक्लेथ ग्रुप के करीब 200 प्रतिभागियों ने साइक्लिंग रेस के दौरान स्टंट दिखाए।
पैडलर्स विलेज में की गई साइक्लिंग के आयोजक प्रशांत डागर ने बताया कि हम साइक्लिंग को प्रमोट करने के लिए गुडग़ांव, दिल्ली और एनसीआर के युवाओं व लोगों को एक प्लेटफॉर्म मुहैया करवा रहे है, जहां वे वीडियो गेम, मोबाइल गेम को छोडक़र खुले मैदान में साइक्लिंग के द्वारा अपने आपको स्वस्थ रख सकेंगे, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। डागर ने बताया कि पैडलर्स विलेज में आकर साइक्लिस्ट, बच्चे व कोई भी जिसका साइक्लिंग में इंट्रेस्ट हो यहां आकर पूरे दिन साइक्लिंग का लुफ्त बिना प्रदूषण और ट्रैफिक की चिंता किए उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा सपना है, जिस तरह क्रिकेट में बच्चों की रूचि सचिन, धोनी और गांगुली जैसा खेलने की है, उसी की तर्ज पर साइक्लिंग में नीनो शर्टर जैसा खिलाड़ी गुडग़ांव से बनकर निकले, जिससे मिलेनियम सिटी को एक नई पहचान मिले।