थार, स्कॉर्पियो छोड़ अब ट्रैक्टर पर स्टंट, साइबर सिटी में शेरा और स्नाइपर का स्टंट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 09:03 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी में स्टंटबाजी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब स्टंटबाजों ने थार, स्कॉर्पियो छोड़कर ट्रैक्टर की राह पकड़ ली है। साइबर सिटी में ट्रैक्टर पर शेरा और स्नाइपर लिखवाकर स्टंटबाजों ने साइबर सिटी में खूब आतंक मचाया। तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर पर चालक के अलावा दो अन्य युवक बैठे हुए हैं और पंजाबी गानों पर इशारे कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जबकि पुलिस इस वीडियो को एआई के माध्यम से बनाने की बात कह रही है। हालांकि जिस अकाउंट से यह वीडियो वायरल हुए हैं, उसकी जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक नए गुड़गांव में विदेश जैसी फीलिंग देने वाली साइबर सिटी भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दो ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते दिखाई दे रहे हैं। स्टंट करने वाले युवक हरे और लाल रंग के दो ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। लाल रंग के स्वराज ट्रैक्टर पर शेरा लिखा हुआ था जबकि हरे रंग के ट्रैक्टर पर स्नाइपर लिखा हुआ था। ट्रैक्टर पर चालक के अलावा दो अन्य युवक भी बैठे हुए थे, जो चलते समय पंजाबी गानों पर इशारे कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सडक़ पर लगे स्प्रिंग बोलार्ड तोड़ दिए और ट्रैक्टरों के साइलेंसर से निकलने वाले धुएं ने वातावरण को प्रदूषित किया। इन युवकों ने दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर भी ट्रैक्टर दौड़ाए। इन दोनों ट्रैक्टर के स्टंट को एक कैमरे में कैद करने के लिए आगे-आगे एक अन्य गाड़ी चलती दिखाई दे रही है।
मामले में पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक दृष्टता से यह वीडियो एआई से बनाया हुआ लग रहा है। वीडियो के बारे में जांच की जा रही है कि सोशल मीडिया के किस प्लेटफार्म से यह वायरल हुआ और किस दिन का वीडियो है। जांच में तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार संबंधी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।