देश विदेश के कलाकारों को जोड़ना है युवा तक्ष का लक्ष्य

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 07:41 PM (IST)

गुडग़ांव ब्यूरो: वैसे तो यह सभी जानते हैं की संगीत लोगों को जोड़ता है लेकिन कुछ ही युवा इस बात को अपना लक्ष्य बनाते हैं ।हल्द्वानी,उत्तराखंड के तक्ष बलुटिया वैसे तो अभी १२ कक्षा में पढ़ते हैं लेकिन म्यूज़िक से वो कर रहे हैं जो कई बड़े बड़े लोग नहीं कर पाते । तक्ष अपने इन्स्टग्रैम और यू-टूब पेज से कई विदेशी कलाकारों को जोड़कर विभिन्न तरह का संगीत बनाते हैं । ड्रम्स बजाने में ताक्ष को महारत है। लंदन के रॉक स्कूल से वो ट्रेनिंग ले चुके हैं। अपने भविष्य के सपने को तक्ष समझते हुए बोलते हैं,” म्यूज़िक को सिर्फ़ एंटर्टेन्मेंट के माध्यम की तरह नहीं देखना चाहिए। मेरा लक्ष्य है की बिज़्नेस और म्यूज़िक में जोड़ूँ । नए कलाकारों को वो मौक़े मिल पाएँ जो सिर्फ़ बड़े शहरों में चुनिंदा लोगों को मिल पाते हैं। मेरा यह लक्ष्य है की हम जो भी करें वो काम ऐसा हो की लोगों के काम आए।” आज रूस और भारत के कई मैटल बैण्ड के साथ काम कर चुके तक्ष अपनी शुरूवात के बारे में बताते हैं। “मैं जब  7  साल का था तब से ड्रम्स बजा रहा हूँ। ग्रेड ३ इग्ज़ाम पास कर चुका हूँ । कई आर्टिस्ट्स के साथ जुड़ चुका हूँ। लेकिन इस सबके लिए मुझे प्रोत्साहित करने में मेरे परिवार का बहुत बड़ा हाथ है । मेरी माँ श्रीमती गीतिका बलुटिया मुझे हमेशा कुछ नया करने के लिए कहती हैं। कोविड में पॉज़िटिव रहने के लिए उन्होंने मुझे संगीत पर ध्यान देने की सलाह दी”

यह पूछा जाने पर की युवा कलाकारों को किस तरह की दिक़्क़तें आती हैं तक्ष बताते हैं,” युवा कलाकार कई बार आगे नहीं बढ़ पाते क्यूँकि उनको सपोर्ट नहीं मिलता। मेरे परिवार ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया,लेकिन मैं कई युवाओं को जानता हूँ जिनको परिवार का साथ नहीं मिलता। एक और दिक़्क़त आती है की एक इंस्ट्रुमेंट्स महंगे होता हैं और हर जगह नहीं मिलते। कोविड में ऐसी परेशानियों काफ़ी बढ़ गयी। लेकिन मेरा मानना यह है की हमें पॉज़िटिव रहना चाहिए और मुश्किलों के बीच भी अवसरों को ढूँढ़ना चाहिए। हर किसी के जीवन में मौक़ा आता है,ज़रूरत है हमेशा ऐसे मौक़ों को ढूँढने की और अपने टैलेंट पर निरंतर काम करते रहने की” आगे की राह के बारे में तक्ष बताते हैं,” मैं एक ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहा हूँ जिसमें एजुकेशन और म्यूज़िक को जोड़ सकूँ। उभरते टैलेंट के काम आ सकूँ। ट्विन विन नामक देश की एक अग्रणी कम्पनी के साथ इस प्रोजेक्ट पर जी-जान से जुटा हूँ। ऐसे युवाओं को देखकर ऐसा लगता हैं की यकीनन आने वाली सदी भारत की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static